उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लगातार एक्शन में दिख रहे हैं, योगी आदित्य नाथ आज (24 मार्च) लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KJMU) पहुंचे और गैंगरेप की एक पीड़िता से मुलाकात की, सीएम ने उनका हाल चाल पूछा और मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। गैंगरेप की पीड़िता उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली है। और लखनऊ के KJMU के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। इस महिला के साथ 2008 में ही कुछ बदमाशों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया था। तब से लगातार इस महिला का इलाज चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया, और उन्हें जहां कहीं भी कमियां नजर आई उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया।

आपको बता दें कि सीएम पद संभालने के बाद सीएम योगी आदित्य नाथ लगातार एक्शन में नज़र आ रहे हैं और थानों समेत कई पब्लिक प्लेस का दौरा कर रहे हैं। 23 मार्च को सीएम योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ के हजरत गंज पुलिस थाने का निरीक्षण किया था। और अधिकारियों को राज्य की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। सीएम योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश में मनचलों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है, और राज्य में एंटी रोमियो दल का गठन किया है।

इससे पहले सीएम योगी आदित्य नाथ सचिवालय भी पहुंचे थे और वहां की गंदगी देखकर अफसरों की क्लास लगाई थी। और सचिवालय परिसर को तुरंत गंदगी मुक्त बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया था। सीएम ने लगभग पौने घंटे तक सचिवालय परिसर का मुआयना किया था, इस दौरान जगह जगह पान और गुटके के दाग से वे बेहद नाराज हुए थे और पूरे राज्य में गुटका, पान मसाला और पान खाने पर रोक लगा दी थी, सीएम ने राज्य के स्कूल परिसर को भी गुटके और पान से मुक्त करने का आदेश दिया है। और कहा है कि जहां कहीं भी गुटका और पान का दाग नजर आए उसे तुरंत साफ किया जाए।