बीजेपी एमएलसी और प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने आगरा सेल्फी पॉइंट को एक व्यापारी को लीज पर देने का मामला उठाया है। उनका कहना है कि आगरा सेल्फी पाइंट पर्यटन के लिहाज से बेशकीमती है। उनका आरोप है कि करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम पर लीज पर दे दिया गया।
उन्होंने कहा कि आगरा डेवपलमेंट अथॉरिटी द्वारा कौड़ियों के दाम पर जमीन दे दी गई, जो कि मानक के अनुरूप नहीं है। उनका कहना है कि शासन स्तर को इसकी शिकायत करेंगे।
शिवहरे ने कहा कि शायद जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी नहीं थी वे मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत करेंगे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ये जमीन एक लाख रुपये गज की है और बिना किसी बोर्ड की मीटिंग के कैसे किसी निजी व्यक्ति को ये जमीन दे दी गई। इस मामले में जो भी अधिकारी शामिल हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद आ रहे हैं, उनको इस बात से अवगत कराऊंगा।”
उन्होंने बताया कि एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने कौड़ियों के दाम में केवल्या एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन दे दी, जिसकी शिकायत वे शासन स्तर पर करेंगे।
वहीं, आगरा के मेयर नवीन जैन ने भी इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आगरा सेल्फी पॉइंट एक महत्वपूर्ण स्थान है। ये एक जांच का विषय है क्या जमीन को लीज पर देने के लिए बोर्ड से अनुमति ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।