भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हैदराबादी बिरयानी का नाम बदलकर बेच रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह भारत का पहला झटका बिरयानी ब्रांड बेच रहे हैं और यह जोमैटो पर भी उपलब्ध है। तेजिंदर बग्गा के इस ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी ने उनपर निशाना साधा और फिर बीजेपी नेता बग्गा ने जवाब दिया।
तेजिंदर बग्गा के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “संस्कार ,शाकाहार ,परंपरा ,चाल चरित्र और चेहरे पर भाषण देने वाले मोदी जी का परम शिष्य कट्टर भाजपाई ,पुराना स्वयंसेवक संघी ने कुल्हड़ बिरयानी का नया धंधा खोला है और बिरयानी बेच रहा। अब शाकाहारी संघियों के मुंह में दही जम गया क्या? बिरयानी बेचते भाजपाइयों को शर्म नहीं आई?”
सपा ने आगे दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “सच्चाई तो यह है कि दूसरों के भोजन ,भाषा ,पहनावे पर अनर्गल ,अभद्र ,अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले ये भाजपाई खुद सबसे बड़े राष्ट्रद्रोही ,अधर्मी ,जुबान के चटखोर और मांसाहार के सबसे बड़े प्रेमी तथा व्यापारी हैं। इन भाजपाइयों से आप किसी भी प्रकार की शुचिता की उम्मीद ना करें।”
वहीं बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने भी ट्वीट करते हुए सपा के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “लगता हैं देश में समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के पास कोई और विषय नही बचा है जो पूरी ताक़त लगा रहे एकमात्र झटका ब्रांड को झुकाने के लिए। गर्व से कह सकता हूँ कि ना तुम्हारे पिताजी की तरह टोटी चुराता हूं और ना ही दलाली खाता हूं। जो खाता हूं, कमा के खाता हूं।”
सोशल मीडिया पर भी कई लोग तेजिंदर पाल बग्गा के इस कदम को लेकर उन पर निशाना साथ रहे हैं। अनिंदा सरकार नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “बिरयानी कभी वेज नहीं होती, वो पुलाव होता है। बिरयानी को वेज बोलके उसका इंसल्ट न करें।”
विपिन राठौड़ नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देख रहे हो बिनोद!कांवर यात्रा के समय नॉनवेज बैन का समर्थन करने वाले लोग आज गणेश उत्सव के समय में चिकन बिरयानी बेच रहें हैं।”
