सेना में भर्ती होने के लिए लाई गई “अग्निपथ योजना” का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने समर्थन किया है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि योजना को लेकर फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा में ना फंसें और स्कीम का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि शांति बनाकर रखें और उग्र प्रदर्शन से उनका भविष्य खराब होगा।

तारिक मंसूर ने कहा कि यह स्कीम युवाओं के फायदे के लिए बनाई गई है, इसमें शामिल होकर इसका फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अग्निवीरों के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, डिफेंस मिनिस्ट्री में 10 प्रतिशत जॉब भी रिजर्व कर दी हैं, तो इस स्कीम का पूरी तरह से फायदा उठाएं।

क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का संदूक लेकर और नौजवानों के कंधे पर बंदूक लेकर देश का विकास रोकने की साजिश- नकवी
वहीं, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है और युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर देश का विकास रोकने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल, हिस्ट्रीशीटर साजिशकर्ता होते हैं, जो साजिशों के सूरमा होते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश, नौजवानों, किसानों की तरक्की के बारे में जब भी कुछ कहा जाता है तो ऐसे लोग कॉन्सपिरेसी का कुआं खोदकर देश की तरक्की के रास्ते में रोड़ा अटका कर देश के विकास को रोकने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नौजवानों की तरक्की को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है। क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का संदूक लेकर कभी नौजवानों और कभी किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर देश का विकास रोकने की साजिश करते हैं।

नकवी ने कहा, “इस तरह के लोगों को गलतफहमी है कि वो हर विकास के काम को अपने फायदे के लिए हाइजैक कर लेंगे, ऐसा नहीं हो पाएगा। हमारे नौजवानों को तीनों सेना प्रमुखों की बातों पर विश्वास करना चाहिए और सरकार की नियत पर यकीन करना चाहिए। जो लोग इस तरह गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी साजिशों के इतिहास और भूगोल को समझना चाहिए।”