कुछ समय पहले एक दलित लड़के की पिटाई और पैर चटवाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र का था। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित की मदद को आगे आए हैं। उन्होंने पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर उनकी आर्थिक मदद की है। उन्होंने पीड़ित की मां को एक लाख रुपये का चेक और 21 हजार नकद राशि दी है।
क्षेत्र विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने पीड़ित परिजनों की मुलाकात अखिलेश यादव से करवाई। दरअसल रायबरेली में एक दलित युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी शख्स दलित युवक की पिटाई कर अपना पैर चटवाता नजर आ रहा था। इस वीडियो में पीड़ित जमीन पर बैठा है और आरोपी स्कूटी पर बैठकर अपना पैर चटवा रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 अप्रैल को हुई थी और उसी दिन किशोर की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनमें से कुछ नाबालिग भी हैं। पुलिस ने बताया था कि यह मामला लड़कों के बीच रंजिश का था, जिसके चलते यह घटना हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में लड़के के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि जातिवादी गालियों का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दलित लड़का दसवीं कक्षा का छात्र है। उसने बताया था कि, आरोपियों में से एक 10 अप्रैल को उसके घर आया था और अपने साथ लड़के को एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां पहले से सात लड़के मौजूद थे। उसने आगे बताया, “मैं उन सातों में से किसी को भी नहीं पहचानता था। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे प्रताड़ित किया। मैं उन्हें नहीं जानता, और मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझ पर हमला क्यों किया। फिर वे मुझे वहीं छोड़ गए। बाद में कुछ लोगों ने मुझे बचाया।”