उत्तर प्रदेश के आगरा में गस्सायी भीड़ ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। इस युवक पर एक मंदिर में मूर्तियां तोड़ने का आरोप है। सर माचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आगरा के शाहगंज में नाराज भीड़ ने युवक को पेड़ से बांध दिया और उसे जमकर पीटा। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस युवक की पिटाई और उस पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। गुस्साये लोगों का कहना है कि पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करे।

बता दें कि आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में एक प्राचीन मंदिर है। इस इलाके में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिल जुलकर रहते हैं। सोमवार को लोग जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान और दुर्गा जी की प्रतिमाएं टूटी पड़ी है। लोगों ने मौके पर ही मौजूद युवक को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोनू खान बताया। वह जैसे ही भागने की कोशिश करने लगा। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीटने लगे। मौके की नजाकत को देखते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में ले लिया। तब तक वहां हिन्दूवादी संगठन के लोग भी पहुंच गये थे।

जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने कई बार अपना बयान बदला। इस वजह से भी लोगों का शक बढ़ गया। जब उसकी पिटाई की गई तो उसने कहा कि किसी के कहने पर उसने ऐसा किया था, इसके लिए उसे पैसे मिले थे। पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले आई है और हंगामा कर रहे लोगों को जांच का भरोसा दिया है। घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हिन्दू संगठनों ने पूरी घटना को साजिश करार दिया है और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक को पेट से बांधकर पीटे जाने का विरोध किया है। इधर इस घटना के बाद मंदिर में तुरंत नयी मूर्तियां लगाई गई है।