उत्तर प्रदेश में एसटी/एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कैथेरिया की भतीजी और उनके परिवार के सदस्यों को मारने के लिए हमला किया गया है। गुरुवार की सुबह एक शख्स ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया। खबर के मुताबिक घटना आगरा शहर के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 की है। यह क्षेत्र आगरा शहर के सिकंदर पुलिस अधिकार क्षेत्र में आता है। पीड़िता की पहचान उमा कठेरिया के रूप में की गई है, घटना में उन्हें भी थोड़ी चोट आईं है। इसके अलावा उनके डेढ़ साल के बेटे को भी हल्की चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। कठेरिया आगरा के सासंद की भतीजी हैं। खबर के मुताबिक इस घटना में घर के पालतू की कुत्ते की जलकर मौत हो गए। वह बाथरूम में फंस गया था। एसएसपी अमित पाठक, आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद, जिला मजिस्ट्रेट एनजी रवि कुमार, एससी/एसटी चेयरपर्सन रामाशंकर कठेरिया और स्थानीय पुलिस टीम घटना के बाद पीड़िता के घर पहुंची है।

मामले में कठेरिया ऑफिस के पीआर अधिकारी शरद चौहान ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के पांच सदस्य घर में मौजूद थे। इसमें उमा कठेरिया के अलावा उनके पति, सास और ससुर शामिल हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि पड़ोसी के सीसीटीवी के आधार पर घटना में जिम्मेदार मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आगरा पुलिस के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है वह कठेरिया के रिश्तेदारों से अवैध वसूली की मांग कर रहा था। मगर उन्होंने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाने के लिए छत पर पहुंचने में कामयाब हुए। इसमें सिर्फ उमा और उनके बेटे को हल्की चोटें आईं हैं। वहीं हिरासत में लिए मुख्य आरोपी का दावा है कि उसका उमा के पति से बिजनेस को लेकर विवाद चल रहा था। घटना पर एसटी/एसटी आयोग के अध्यक्ष रामाशंकर कठेरिया ने बताया, ‘यह मेरे रिश्तेदारों की जान लेने के इरादे से किया गया हमला था। पुलिस तुरंत मामले में जांच करनी चाहिए।’