उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के नवाबगंज के बिजली विभाग में लगी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर ने हड़कंप मचा दिया है। यह तस्वीर बिजली विभाग के ही एक अधिकारी ने लगाई है, जो इस खूंखार आतंकी को अपना गुरु बता रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इस अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
यह घटना उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज कस्बे की है, जहां बिजली विभाग के एक उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई हुई थी। फोटो के साथ लिखा गया- श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। अधिकारी का नाम रविंद्र प्रकाश गौतम है।
फोटो के साथ अधिकारी का भी नाम लिखा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, इसके बाद वीडियो वायरल हुआ, तो वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंच गई। इसके बाद मामले की जांच की गई और रविंद्र प्रकाश गौतम को दोषी पाया गया। उन्होंने खुद इस बात को कबूला है कि यह तस्वीर उन्होंने ही लगाई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
यह तस्वीर फर्रुखाबाद के नाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी थी। यह तस्वीर लगातार वायरल हो रही है। हालांकि, जानकारी वायरल होने के बाद तस्वीर को वहां से हटा लिया गया है।
इस दीवार पर उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम के साथ अवर अभियंता जुनैद आलम अंसारी व अनिल कुमार गौतम की भी फोटो लगी थी। इनसे सटाकर ही लादेन की तस्वीर कई दिनों पहले लगाई गई थी। वहीं, एबीपी के अनुसार, इस मामले को लेकर रविंद्र प्रकाश गौतम का कहना है, “आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मेरा गुरु है। फोटो अगर हट भी जाएगी, तो दूसरी लग जाएगी। दफ्तर में यह तस्वीर मेरे द्वारा ही लगाई गई थी।”