उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जा रहा है। इससे पहले राज्य के चंदौली से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तेज नारायण यादव के चाचा और पूर्व सपा संसद रामकिशुन क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए लोगों के पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पीडीडीयू नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की अपील कर रहे हैं। पूर्व सपा सांसद का पार्टी नेताओं के पैर पड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिन लोगों के पैरों पर वह गिर रहे हैं उनसे वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह पार्टी के एक सिपाही है और पार्टी की जीत के लिए वह कुछ भी करेंगे।
पूर्व सपा सांसद ने मीडिया को बताया कि वह समाजवादी पार्टी के लिए किसी के पैरों पर भी गिर सकते हैं और सपा की साख और मर्यादा को बचाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है। इस बार समाजवादी पार्टी ने चंदौली से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिकृया दी हैं। सुनीत नाम के एक यूजर ने लिखा “बीजेपी की लालच में फंसे अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों का ईमान जगाते पूर्व सांसद राम किशुन। एक बुजुर्ग सांसद अपने बच्चों की उम्र के लोगों के पैर छू रहा है कि वह अपना जमीर ना बेचें..रामकिशुन को यूं ही चंदौली का गांधी नहीं कहा जाता है।”
बता दें तेज नारायण निर्दलीय लड़कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे। बाद में सपा ने उन्हें टिकट देकर अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया। तेज नारायण यादव पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे हैं।
बीजेपी की लालच में फंसे अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों का ईमान जगाते पूर्व सांसद राम किशुन.एक बुजुर्ग सांसद अपने बच्चों की उम्र के लोगों के पैर छू रहा है कि वह अपना जमीर ना बेचें..रामकिशुन को यूं ही चंदौली का गांधी नहीं कहा जाता है..@yadavakhilesh @MPDharmendraYdv pic.twitter.com/IkbT34rJgG
— Suneet Singh Rathod (@Suneet30singh) July 3, 2021
चंदौली में जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 35 है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिए कुल 18 का आकंड़ा चाहिए। जबकि समाजवादी पार्टी के पास 14 सदस्य हैं। वहीं बीजेपी के पास 08 सदस्य हैं। इसके अलावा 09 निर्दलीय व अन्य है।
लेकिन बावजूद इसके समाजवादी पार्टी को इस बात का डर है कि उनके सदस्य किसी भी तरह से प्रभावित होकर कहीं क्रॉस वोटिंग ना कर दें जिसको लेकर तमाम तरह की कवायद दोनों ही दलों की तरफ से की जा रही है।