Uttar Pradesh Rains Live News Updates: उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़े विभिन्न हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है। राज्य के राहत आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने शनिवार को बताया कि बारिश से जुड़े विभिन्न हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। ये सभी मौतें 20 सितंबर को हुई। प्रियदर्शी ने बताया कि पीलीभीत, ललितपुर और कन्नौज में एक एक व्यक्ति की मौत सर्पदंश से हुई। इटावा में भी दो मौतें सर्पदंश से हुई। उन्होंने बताया कि चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियों और सोनभद्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई।आयुक्त ने बताया कि राज्य में अलग..अलग जगहों पर गंगा, यमुना, बेतवा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा-यमुना में आई बाढ़ से तटीय इलाकों में बसे लोग दहशत में हैं।

वहीं प्रयागराज में एक कपल का घर में घुसे गंगा- जमुना के पानी में डूबकी लगाते और स्नान करने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल के घर में पानी भरा हुआ है। पति-पत्नी दोनों उसे ‘संगम’ मानकर उसमें डुबकी लगा रहे हैं। वहीं गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ने के कारण प्रयागराज शहर के निचले इलाकों में इमारतें जलमग्न हैं।  बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्‍लाई काट दी गई है, जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी मुश्किल हो रही है।