उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का कहर जारी है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद इनके हमले जारी हैं। रविवार देर रात एक भेड़िये ने एक तीन साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं भेड़ियों के हमले में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। भेड़िये के हमले में तीन साल के बच्ची की मौत पर बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हमने 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है, 2 बचे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है और हम उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

DM ने लोगों से की ये अपील

डीएम ने लोगों से घर के अंदर सोने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध करती हूं। बता दें कि इलाके में कई लोगों के घर में दरवाजे नहीं हैं। इसके जवाब में डीएम ने कहा कि अभी जहां हमला हुआ उस घर के कमरे में दरवाजा था लेकिन वहां न सोकर ये लोग खुले में सोए थे।

डीएम बहराइच ने कहा, ”यह घटना टेपरा गांव की है। महिला घायल हो गई है और उसका इलाज चल रहा है। भेड़िया 5-6 दिनों के बाद अपनी गतिविधि शुरू करता है, यह एक अलग गांव है। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा है कि हर बार एक नया गांव आता है। वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है।”

बहराइच में पांच बच्चों को भेड़ियों ने बनाया शिकार, आदमखोरों से निपटने के लिए वन विभाग कर रहा हाथी के मल का इस्तेमाल

वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

वन विभाग का कहना है कि भेड़ियों पर काबू पाने के लिए थर्मल एवं रेगुलर कैमरों वाले ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बहराइच जिले के महसी तहसील में 35 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में भेड़िये घूम रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए कई अधिकारी वहां पर कैंप कर लोगों की मदद कर रहे हैं और भेड़ियों को पकड़ने के काम की निगरानी कर रहे हैं।

भेड़ियों के हमलों पर प्रदेश के वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना भी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भेड़ियों से जनता को बचाने में कई विभाग लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द होगा और तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है। साथ ही मंत्री ने कहा कि जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है।