उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) के पीजीटी और टीजीटी के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि यह रिजल्ट UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी किए गए हैं।

PGT और TGT के नतीजे: बता दें कि उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) के पीजीटी और टीजीटी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार upsessb.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। नतीजों में TGT उर्दू, TGT होम साइंस, TGT कॉमर्स, PGT संस्‍कृत और PGT उर्दू, TGT एग्रीकल्‍चर, PGT फिजिक्‍स, PGT एजुकेशन, PGT इकोनॉमिक्‍स, PGT आर्ट्स, PGT बायोलॉजी, PGT फिजिकल एजुकेशन, PGT मैथ्‍स, PGT भूगोल, PGT कृषि, PGT सोशियोलॉजी, PGT केमिस्‍ट्री के नतीजे शामिल हैं।

National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
कैसे चेक करें UPSESSB के फाइनल नतीजे: बता दें कि इन आसाना चार स्टेप्स से आप UPSESSB का अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
– UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर क्लिक करें
– होम पेज पर UPSESSB final result ऑप्शन पर क्लिक करें
– सब्जेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना सबजेक्ट चुनें
– आवश्यक्तानुसार जरूरी डिटेल्स फिल करें और आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा
– रिजल्ट डाउनलोड कर लें ताकि आगे आने वाली जरूरत पर आपको वेबसाइट पर लॉगइन न करना पड़े।