प्रदेश की योगी सरकार सूबे के प्राथमिक स्कूलों को बदलने के चाहे कितने दावे करे लेकिन वहां हालात सुधरने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। आलम ये है कि यहां नौनिहालों को मिलने वाली शिक्षा में तो ढेरों खामियां हैं ही उन पर जुल्म भी कम नहीं किए जा रहे। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला फिरोजाबाद के टुंडला ब्लॉक में जहां शिक्षक और सफाईकर्मी ने बच्चों को शौचालय साफ करने के काम पर भी लगा दिया। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग अपना गिरेबान बचाने में जुटा है।

वायरल वीडियो टुंडला ब्लॉक के उसायनी के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है। स्कूल में कुछ दिनों पूर्व शौचालय सफाई का काम हुआ था। इसके लिए विधालय प्रशासन की ओर से सफाईकर्मियों को इस काम के लिए लगाया गया। लेकिन यहां काम करने आए सफाईकर्मियों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ही इस काम पर लगा दिया। सफाईकर्मियों ने बच्चों से बाल्टियों से पानी मंगाते हुए शौचालय में पानी डलवाना शुरू कर दिया। स्कूल के कई बच्चों से काफी देर तक यही काम करवाया गया, जिनमें छात्राएं भी थीं।

https://twitter.com/Itzmeavinash/status/1068002129724366849

https://twitter.com/Itzmeavinash/status/1068001400502784000

किसी ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्कूल की शिक्षिका दर्शक बनकर इस सारे वाकये को देख रही हैं। उन्होंने एक बार भी बच्चों को पानी भरने से मना नहीं किया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। (स्टोरी, फोटो, वीडियो- सौजन्य: गौरी-  Pebble)