उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक ने अपने प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने स्कूल परिसर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से धमकाया है। शिक्षक ने इस मामले में औपचारिक शिकायत सोमवार को दर्ज कराई।

शिक्षक ने आरोप लगाया कि वह इस घटना से इतना डर गया था कि उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि पूरे मामले पर विवाद तब बढ़ा जब शिक्षक द्वारा मेडिकल लीव लेने के बाद भी प्रिंसिपल ने उसकी गैरहाजिरी लगा दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में एक रिपोर्ट मिली है और मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जाएगी।

यह घटना छिबरामऊ बीआरसी के तहत शाहजहांपुर गांव के एक स्कूल में हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक विष्णु चतुर्वेदी और प्रिंसिपल आशीष राजपूत के बीच विवाद तब गहराया जब मेडिकल लीव के बावजूद प्रिंसिपल ने अटेंडेंस में चतुर्वेदी को गैरजाहिर मार्क कर दिया और इसको लेकर टीचर प्रिंसिपल के पास पहुंचा। विष्णु चतुर्वेदी का कहना था कि उसने लिखित में मेडिकल लीव ली हुई थी लेकिन उसके बावजूद प्रिंसिपल आशीष राजपूत ने गैरहाजिरी लगा दी।

टीचर ने कहा कि जब वह प्रिंसिपल के पास यह पूछने के लिए गया कि उसे अनुपस्थित क्यों मार्क किया गया, तो प्रिंसिपल ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बजाय, प्रिंसिपल ने मेज पर बंदूक रखकर उसे डराने की कोशिश की। रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने के दौरान शिक्षक की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर प्रिंसिपल ने दी सफाई

इस बीच बीईओ विमल कुमार अस्पताल पहुंचे और विष्णु से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। जबकि, वीडियो वायरल होने पर सफाई देते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि ये उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर है। राजपूत ने कहा कि वे अपनी रिवॉल्वर को कार से ऑफिस की तिजोरी में रखने जा रहे थे और तभी प्री प्लान करके उनका वीडियो बना लिया गया।