संत प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के दौरान बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार सुबह संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले थे, इसी दौरान परिक्रमा मार्ग पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए लोहे के भारी ट्रस का हिस्सा गिरने लगा। ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्रेमानंद महाराज वहां से निकल रहे थे। हालांकि, आसपास के लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके बाद संत वहां से आगे निकल गए।
संत प्रेमानंद महाराज गुरुवार को अपनी पदयात्रा के लिए श्री केली कुंज आश्रम से निकले थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके स्वागत और दर्शन करने के लिए पद यात्रा मार्ग के दोनों तरफ खड़े थे। परिक्रमा मार्ग में सजावट के लिए लोहे की ग्रिल लगी हुई थी जो अचानक गिर गई, जिससे संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में आफरा-तफरी मच गई। हालांकि, महाराज जी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया और वह हादसे में बाल-बाल बच गए।
प्रेमानंद महाराज की परिक्रमा के दौरान हादसा
परिक्रमा मार्ग पर भक्तों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए, अचानक लोहे का ढांचा गिरने लगा। समय रहते प्रेमानंद महाराज के सुरक्षा में चल रहे लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर रोका गया जिससे वह लोगों पर नहीं गिरा और एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद उनकी यात्रा आगे बढ़ गई। प्रेमानंद महाराज के भक्तों का कहना है कि राधा रानी की कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पढ़ें- पाकिस्तानी फायरिंग में गुरुद्वारे को हुआ नुकसान
घटना के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। संत प्रेमानंद महाराज ने भी सभी को शांत रहने का संदेश दिया और अपनी पदयात्रा जारी रखी।
कुछ दिन के लिए बंद हुई थी पदयात्रा
इससे पहले 1 मई को केली कुंज आश्रम से सूचना जारी करते हुए बताया गया कि महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इस कारण पदयात्रा कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि, आश्रम ने यह नहीं बताया था कि यात्रा कब तक बंद रहेगी। आश्रम की ओर से भक्तों से अपील की गई थी कि प्रेमानंद महाराज ने रात्रिकालीन यात्रा बंद कर रखी है इसलिए दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न हों। सेवादारों ने भक्तों से कहा था कि प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वे पदयात्रा नहीं करेंगे। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स