उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी लापरवाही को लेकर एकबार सवालों के घेरे में है। पुलिस ने एक शव नदी से सिर्फ इसलिए नहीं निकाला क्योंकि उन्हें रिपोर्ट लिखनी पड़ती। मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक शव पुलिस की लापरवाही से घंटों तक पानी में सड़ता रहा लेकिन पुलिसवालों ने इसकी जरा भी सुध नहीं ली।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शव को नदी से निकाल रहे हैं। इस दौरान पुलिसवाले यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस शव को मत निकालो, इसे बह जाने दो।
https://youtu.be/wfph2byfzO0
दरअसल जब ग्रामीणों ने पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी तो पुलिस वहां पहुंच तो गई लेकिन शव को निकालने के नदी में कूदे ग्रामीणों से यह कहने लगी कि शव को पानी में ही बहने दो ताकि शव कानपूर देहात के क्षेत्र से निकलकर कानपूर शहर की तरफ पहुंच जाए।
पुलिस अधिकारियों के आदेश पर गांव वालों ने ऐसा ही किया। नदी से शव को निकालकर उसकी शिनाख्त करने की बजाय पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ दिया। इसके बाद शव बहकर चौबेपुर की सीमा पर पहुंच गया लेकिन वहां सीमा विवाद को लेकर कानपुर देहात और कानपुर शहर पुलिस अधिकारियों के बीच घंटों बहस होती रही। दोनों ही थाना क्षेत्र के अधिकारी रिपोर्ट दर्ज करने से बचते नजर आए। इस बहस की वजह से शव करीब 6 घंटे तक पड़ा रहा।