उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को उन्नाव रेप पीड़िता के प्रदर्शन को लेकर मजाक उड़ाया है। साथ ही उन्होंने रेप आरोपी कुलदीप सेंगर को ‘जी’ कहकर भी संबोधित किया।

दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सेंगर को बेल मिलने के बाद रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ मंगलवार को इंडिया गेट के पास प्रदर्शन कर रही है।

राजभर ने हंसते हुए बनाया मजाक

मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ओम प्रकाश राजभर ने टिप्पणी कि जब वह विधानसभा सत्र के लिए सदन जा रहे थे। मीडियाकर्मियों ने पीड़िता के प्रति पुलिस की उदासीनता के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए मजाक बनाया। मंगलवार को धरना दे रही रेप पीड़िता को पुलिस खींच कर ले जा रही थी, जिसका वीडिया भी सामने आया था।

मीडियाकर्मी ने पूछा कि पीड़िता को पुलिस इंडिया गेट से उठाकर ले गई तो राजभर तेज हंसे और बोले, “इंडिया गेट? घर तो उनका उन्नाव हैं।” आगे कहा,”कोर्ट ने सेंगर ‘जी’ को पीड़िता से पांच किलोमीटर दूर रहने को कहा है तो दिल्ली में धरना क्यों दे रही जब कोर्ट ने उनको सुरक्षा दिया है तो वह असुरक्षित कहां है?

राजभर के बेटे ने की ये टिप्पणी

हालांकि राजभर को इस टिप्पणी के लिए फोन कॉल किया गया तो उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया, जबकि उनके बेटे और एसबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा, “तो ओम प्रकाश राजभर को इस पर रोना चाहिए, फिर ठीक रहेगा। मामले की जांच पहले ही हो चुकी है। कोर्ट ने परिवार की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए हैं। अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है।”

राज्य सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा

बता दें कि राज्य सरकार ने कथित तौर पर पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा वापस ले ली थी, यह कहते हुए कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सेंगर को दोषी ठहराया जा चुका है और वह जेल में है।

निचली अदालत ने सुनाई थी सजा

दिसंबर 2019 में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी सेंग को आईपीसी की धारा 372 (2)(रेप) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(सी) और छह के तहत नाबालिग से दुष्कर्म को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस उन्नाव रेप मामले की जांच सीबीआई ने की थी।

हालांकि कुलदीप सेंगर अभी में जेल में है और आरोपी को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा जब तक दिल्ली हाईकोर्ट नाबालिग रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में हत्या के मामले में उसकी सजा को निलंबित करने का ऐसा ही आदेश जारी नहीं कर देती।

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल से मिलीं उन्नाव रेप मामले की पीड़िता, कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने का विरोध