उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न मिलने की वजह से महिला ने फर्श पर बच्चे को जन्म दिया।

इस मामले में देवीपाटन मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रतन कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। इसकी जांच की जाएगी और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है दो दिन पहले ही गोंडा जिले के ही एक महिला अस्पातल से बच्चा चोरी करने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष व सीएमएस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू की थी। लेकिन आज इस घटित हुई इस घटना ने जिले के अस्पतालों में सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्श पर प्रसव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कह रहा है।