गाजीपुर के एक रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क पर यात्रियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगया है। इस दौरान यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए क्लर्क को सस्पेंड कर दिया।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का है। जहां बुकिंग क्लर्क बी के सिंह ने शाम को यात्रियों के साथ किसी अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसपर यात्रियों ने उसका वीडियो बना लिया और आला अधिकारियों को भेज दिया।

आला अधिकारियों ने लिया फैसला: बुकिंग क्लर्क की अभद्रता के वीडियो को यात्रियों ने रेलवे के आला अधिकारियों तक पहुंचया जिसके बाद अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए बुकिंग क्लर्क को स्सपेंड कर दिया है।

रेल अधिकारियों का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर रेल अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि बुकिंग क्लर्क बी के सिंह को सस्पेंड करा दिया गया है और साथ ही कमर्शियल कंट्रोल के माध्यम से स्टेशन तक बुकिंग विभाग को सूचित कर दिया गया है।