उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की भरपूर कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी ये कोशिशें धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही हैं। खासकर महिला सुरक्षा के मसले पर स्थिति काफी खराब है। मैनपुरी के एलाऊ इलाके में ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना घटी है, जो सरकार की महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। दरअसल यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को दुष्कर्म का विरोध करने पर 4 आरोपियों ने जान से मारकर उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया। इस दौरान पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी जान से मारने का प्रयास किया। फिलहाल गांववालों ने 4 में से 3 आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया।

खबर के अनुसार घटना एलाऊ इलाके के हविलिया गांव का है। जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में गांधी जयंती के आयोजन के बाद स्कूल से अपने घर लौट रही थी। छात्रा के भाई के मुताबिक, रास्ते में गांव के ही शिवम यादव, मंगल यादव, विकास कुमार और नजदीक के गांव के प्रधानपति रामवीर ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी और फिर चारों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। भाई के अनुसार, दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया। वहां से गुजर रहे छात्रा के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी भी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। हालांकि तब तक मौके पर गांव वाले पहुंच गए और उन्होंने तीन आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि रामवीर नाम का आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया।

घटना के बाद गांव के लोगों ने पुलिस के सामने खूब हंगामा किया। फिलहाल भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है।