उत्तरप्रदेश के जौनपुर में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां एक परिवार पर एसिड से इसलिए हमला कर दिया गया, क्योंकि एक युवक ने टीवी शो की एक कलाकार पर टिप्पणी की थी। जिन पर एसिड से हमला किया गया है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना शुक्रवार रात की है। एक परिवार अपने घर पर टीवी शो देख रहा था। तभी उनमें से किसी ने टीवी शो में एक मोटी महिला कलाकार पर टिप्पणी कर दी। तभी वहां से गुजर रही महिला ने सोचा कि यह कमेंट उस पर किया गया है। जिसके बाद महिला अपने घर पहुंची और अपने परिवार को यह बताया। इसके बाद महिला के परिवार के सदस्य उठकर आ गए। उन लोगों ने टीवी देख रहे परिवार पर एसिड फेंक कर हमला कर दिया।
अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में एक पीड़िता गुड़िया सोनी के हवाले से लिखा है, ‘उस परिवार के सदस्यों ने मेरे पति और देवर से मारपीट भी की।’ पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन बच्चों की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी आरोपी फरार हैं।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के जारी निर्देशों के मुताबिक, एसिड की अवैध बिक्री और खरीदारी गैरजमानती अपराध की श्रेणी में शामिल है। लेकिन मार्केट में आज भी आसानी से एसिड मिल जाता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के जारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 में तेजाबी हमलों के कुल 309 मामले दर्ज किए गए। हालांकि इन मामलों का ब्यौरा लैंगिक आधार पर नहीं दिया गया है। लेकिन ज्यादातर मामले महिलाओं से जुड़े हैं। 2013 से पहले एसिड हमलों को अलग अपराध नहीं माना गया था। अब भारतीय दंड संहिता 326-ए और 326-बी के तहत ऐसे मामले दर्ज किए जाते हैं और आरोपी को न्यूनमत दस साल की सजा का प्रावधान है।

