New Traffic Rules के तहत लगने वाले भारी जुर्माने का डर लोगों को बुरी तरह सताने लगा है। इससे बचने के लिए वे तरह-तरह के विकल्प तलाश रहे हैं। चालान से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दंपती ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दंपती ने बाइक से दूर रखने के लिए अपने ही बेटे को कैद कर लिया है। उन्हें डर है कि अगर उनका बेटा बाइक चलाएगा तो उसका चालान कट सकता है। परिजनों के ‘अत्याचार’ से परेशान होकर बच्चे ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद उसे आजाद कराया गया।
यह है मामला: आगरा के एत्माउद्दौला स्थित शाहदरा इलाके में रहने वाले धरम सिंह ने 12 अगस्त को नई बाइक खरीदी थी। इस बाइक को उनका 16 वर्षीय बेटा कभी-कभी चलाता था। एक सितंबर से नए ट्रैफिक रूल्स लागू हुए तो धरम सिंह घबरा गए। उन्होंने अपने बेटे से बाइक की चाबी छीन ली। धरम सिंह ने यह कदम चालान से बचने के डर से उठाया।
25 हजार के चालान का प्रावधान: धरम सिंह ने बताया कि अखबारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मोटर व्हीकल एक्ट में अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो 25 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है। इसके चलते मैंने अपने बेटे से बाइक की चाबी छीन ली, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। जब वह नहीं माना तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया।
बेटे ने पुलिस को बुलाया: सूत्रों का कहना है कि जब परिजनों ने बच्चे को कमरे से नहीं निकाला तो उसने पुलिस को कॉल कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को कमरे से बाहर निकाला।
परिजनों को दी गई चेतावनी: एत्माउद्दौला एसएचओ उदयवीर सिंह मलिक के मुताबिक, इस मामले में परिजनों को चेतावनी दी गई है। साथ ही, लड़के को भी घरवालों की बात मानने के लिए समझाया गया। वहीं, आरटीओ के अफसरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है।