UP By Election 2024 All Party Candidates Full List: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, इलाहाबाद की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है।

बीजेपी, सपा-कांग्रेस, बसपा इन सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं। गुरुवार 24 अक्टूबर को इन सभी सीटों पर बीजेपी – रालोद गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। रालोद ने मीरापुर विधानसभा सीट से मीथलेश पाल को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्या, करहल से अनुजेश यादव और फूलपुर से दीपक पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

यूपी उपचुनाव में बीजेपी, सपा-कांग्रेस, बसपा और आसपा के उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभाबीजेपीसपा-कांग्रेसबसपाआसपा
गाजियाबादसंजीव शर्मासिंह राज जाटवपीएन गर्गसत्यपाल चौधरी
मीरापुरमिथलेश पाल (RLD)सुम्बुल राणाशाह नजरजाहिद हुसैन
कुंदरकीरामवीर सिंह ठाकुरहाजी रिजवानरफतउल्लाहाजी चांद बाबू
खैरसुरेंद्र दिलेरडॉ. चारू कैनडॉ. पहल सिंहनितिन कुमार चौटेल
सीसामऊसुरेश अवस्थीनसीम सोलंकीवीरेंद्र शुक्ला
कटेहरीधर्मराज निषादशोभावती वर्माजितेंद्र वर्माराजेश कुमार
मझवांसुचिस्मिता मौर्याज्योति बिंददीपू तिवारीधीरज मौर्य
करहलअनुजेश यादवतेज प्रताप यादवअविनाश कुमार शाक्यविश्व प्रताप सिंह
फूलपुरदीपक पटेलमुस्तफा सिद्दीकीजितेंद्र ठाकुरशाहिद अख्तर खान

अखिलेश के साथ एकता या उपचुनाव से खुद पीछे हट गई कांग्रेस? UP में नहीं दिखेगा ‘हाथ’

सपा – बसपा पहले की घोषित कर चुके थे उम्मीदवार

सपा ने गुरुवार को गाजियाबाद विधानसभा सीट से सिंह राज जाटव और खैर से डॉ. चारू कैन को चुनाव मैदान में उतारा। सपा अन्य सीटों पर प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी थी। सपा ने मीरापुर विधानसभा सीट से सुम्बुल राणा, कुंदरकी से हाजी रिजवान, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद, करहल से तेज प्रताप यादव और फुलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस गाजियाबाद और खैर विधानसभा उपचुनाव लड़ने को क्यों नहीं हुई तैयार?

सपा की तरह बसपा ने भी पहले ही अपने उम्मदीवार घोषित कर दिए थे। बसपा ने फूलपुर से जितेंद्र ठाकुर, करहल से अविनाश कुमार शाक्य, मझवां से दीपू तिवारी, कटेहरी से जितेंद्र वर्मा, सीसामऊ से वीरेंद्र शुक्ला, खैर से डॉ. पहल सिंह, कुंदरकी से रफतउल्ला, मीरापुर से शाह नजर और गाजियाबाद विधानसभा सीट से पीएन गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है।