कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन 8 जनवरी को है लेकिन उसके पहले उनके क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी प्रकार से गोंडा के कर्नलगंज विधानसभा में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे थे। इसी दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह का दर्द छलक उठा और उन्होंने जबरन रिटायर होने की बात कही।

मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया- बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जनता नहीं चाहती थी कि मैं रिटायर हूं। उन्होंने कहा, “मैं रोड 2 घंटे एक्सरसाइज करता हूं लेकिन मुझे रिटायर कर दिया गया। चलो कोई बात नहीं। भगवान को मंजूर था। मैंने कहा था कि मैं ज्यादा सेवा करूंगा और रिटायर होने के बाद अधिक सक्रिय रहूंगा। अब आप लोग देख रहे होंगे कि मैं बैठा नहीं हूं। भगवान करे कि मेरे सहयोगी ऐसे ही बने रहे और इन्हीं लोगों की बदौलत हम आप लोगों की सेवा करते रहें।”

बृजभूषण शरण सिंह ने शायरी के जरिए भी अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वह नमक का शहर था मैं जख्म खोल बैठा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चलिए कोई बात नहीं, सब कुछ बढ़िया चल रहा है, आनंदमय चल रहा है, लेकिन हमें तो जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया।

बृजभूषण सिंह ने कहा कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा तो विनेश फोगाट ने पीएम मोदी से लगाई गुहार; बोलीं- आपकी सरकार सो रही है?

बृजभूषण सिंह का कटा था टिकट

बता दें कि इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद बृजभूषण सिंह मुश्किलों में घिरते चले गए। बाद में बीजेपी ने कैसरगंज से उनका टिकट भी काट दिया और उनकी जगह पर उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया। कारण भूषण सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि बृजभूषण सिंह अभी भी सक्रिय हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहते हैं।

हाल ही में कुछ दिन पहले बृजभूषण ने कहा था कि अभी भी कुश्ती संघ पर मेरा कब्जा है और मेरा ही आदमी वहां पर अध्यक्ष है। बृजभूषण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं भले ही अध्यक्ष नहीं हूं लेकिन फेडरेशन हमारे हाथ में ही है। इसके बाद विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर निशाना साधा था।