उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार को मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने कुछ बदमशों ने एक बड़े कारोबारी के 8 साल के पोते को अगवा कर लिया। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर कारोबारी से 4 करोड़ रुपय की मांग की थी। इस फोन कॉल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो टेप में एक महिला फिरौती के लिए कारोबारी को धमकी दे रही है। अपहरणकर्ता का कहना है कि मुझे सिर्फ हां या न में जवाब चाहिए, पुलिस के पास जाना चाहो तो जाओ लेकिन फिर आपका लड़का नहीं मिलेगा। टेप में महिला कह रही है “आपका लड़का किडनैप हो गया है और आप चार करोड़ की व्यवस्था कर लीजिये। हम शाम तक फोन करेंगे और सिर्फ हां या ना में जवाब देना। अगर ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश की तो अभी तो सबकुछ ठीक है और जो करोगे हमें सब पता चल जाएगा।” इसपर कारोबारी ने कहा “जैसा आप कहेंगी वैसा ही करूंगा।”
अपहरणकर्ता ने आगे कहा “कानपुर वाला केस तो अपने सुना ही होगा। विकास दुबे वाला केस तो पता ही होगा कि पुलिस किसका कितना साथ देती है। तो पुलिस तक जाने की कोई जरूरत नहीं है। जाना चाहो तो जाओ मैं माना नहीं कर रही हूं।” पुलिस ने चार आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है।
अपहरणकर्ता और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है। अपहरणकर्ता के पास से बच्चे की बरामदगी भी कर ली गई है। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ चल रही है।
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सूरज पांडेय, छवि पांडेय, राज पांडेय, और उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।