उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को अराजकतत्वों द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की पिटाई से प्रोफेसर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने हाल ही में एक वरिष्ठ प्रोफेसर और छात्रा की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद ये घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि बीएचयू के समाजशास्त्र की क्लास रूम में असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज को कुछ असमाजिक तत्वों ने छेड़खानी का आरोप लगाते पीट दिया। प्रोफेसर का आरोप है मारपीट के साथ ही असमाजिक तत्वों ने उन्हें जूते की माला भी पहनाई। इसके साथ विभाग में जमकर हंगामा किया। बात दें कि प्रोफेसर हाल ही में गोवा टूर पर गए थे। आरोप है कि वहां एक छात्रा और वरिष्ठ प्रोफेसर की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कहा जा रहा है कि इसी बात से नाराज कई छात्रों ने क्लास रूम में पढ़ा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके चलते करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल घटना के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लंका थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है।
शिक्षक की पिटाई के बाद शिक्षक गुट भी खासे नाराज नाराज बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शिक्षकों ने भी अब प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बीच कई छात्र-छात्राएं प्राक्टर आफिस में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। हालांकि इस संबंध में इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि फिलहाल ऐसी किसी घटना के संबंध में बीएचयू प्रशासन की ओर से उन्हें सूचना या तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
