उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजनौर हाईवे पर शुक्रवार को हादसा हो गया। हाईवे पर चलती हुई एक कार धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही सेकंड में आग ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे आर्मी के जवानों ने वाटर टैंकर की मदद से आग बुझाई। कार में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ में बिजनौर हाईवे पर एक कार जा रही थी तभी वह अचानक से धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही सेकंड में कार आग का गोला बन गई। लेकिन गनीमत रही की इस दौरान वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया और किसी बड़े नुकसान से लोगों को बचा लिया। लोगों का कहना है कि कार में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। फिलहाल कार सवार अभी लोग सुरक्षित हैं। कार को पुलिस ने सड़क के किनारे लगाकर यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया है।
[bc_video video_id=”6056460181001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि ऐसा ही एक मामला बागपत से आया था। जहां मवीकलां इंटरचेंज के पास फरीदाबाद की रहने वाली स्मृति बागपत ऑफिस आ रही थीं। इसी दौरान रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने गाडी रोकी तो इंजन में आग लग गई। इस दौरान महिला ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।