उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा 100 से ज्यादा बच्चों को भुगतना पड़ा। उत्तर प्रदेश में एजुकेशनल टूर से लौटते समय कतर्नियाघाट के घने जंगलों में शाम को 100 से अधिक छात्र और उनके साथ मौजूद स्कूल स्टाफ घंटों तक फंसे रहे। मैनेजमेंट के कारण शनिवार रात गोंडा जिले के 130 छात्रों और कर्मचारियों समेत 155 लोग कतर्नियाघाट जंगल में फंस गए।
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी को मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को भेजकर सभी को सुरक्षित वापस गोंडा पहुंचाने का इंतजाम कराया।
अधिकारियों ने बताया कि 14 से 18 साल की उम्र के इन बच्चों को खुले आसमान के नीचे बिना खाना-पानी के कड़ी ठंड में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि स्कूल प्रशासन ने स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए दी गई चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने बताया कि कुल 155 लोग थे, जिनमें से 130 बच्चे थे। स्थानीय पुलिस ने उन्हें वापस जाने को कहा लेकिन प्रबंधकों ने जंगल के बीच सुनसान इलाके में स्थित बिछिया रेलवे स्टेशन पर बच्चों को खुले स्थान पर बैठा दिया।
नेपाल में नहीं मिली बसों को एंट्री
जिला प्रशासन के अनुसार, बच्चों का यह ग्रुप गोंडा के धानेपुर स्थित न्यू स्टैंडर्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एजुकेशनल टूर पर आया था। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ग्रुप ने पहले रुपैदिहा सीमा पार करके नेपाल जाने का प्रयास किया लेकिन सीमा नियमों के कारण उन्हें रोक दिया गया।
नेपाल में प्रवेश से मना किए जाने के बाद, प्रबंधकों ने बसों को कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की ओर मोड़ दिया, जो अपने घने जंगलों और तेंदुए, बाघ और हाथियों सहित खतरनाक वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। सैंक्चुरी के अंदर स्थित अम्बा गांव पहुंचने से पहले बसों ने पांच वन चौकियों को पार किया।
मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, बंद कमरे में सो रहे दो भाइयों की जलकर मौत
घने जंगल के बीच स्थित बिछिया रेलवे स्टेशन पर बच्चों को खुले में बैठाया
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद स्कूल स्टाफ ने यात्रा जारी रखने पर जोर दिया। शाम करीब 5 बजे बसों ने फिर से नेपाल की ओर जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें एक बार फिर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। इसके बाद प्रबंधकों ने घने जंगल के बीच स्थित बिछिया रेलवे स्टेशन पर बच्चों को खुले में बैठाने का फैसला किया।
SDM ने की मदद
फंसे हुए छात्रों के बारे में सूचना मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय कुमार, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भोजन उपलब्ध कराने, अलाव जलाने और बच्चों-कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंचे।
एसडीएम संजय कुमार ने पुष्टि की कि सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे। बच्चों और कर्मचारियों को आधी रात के आसपास सुरक्षित रूप से गोंडा वापस ले जाया गया। देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग
(इनपुट- पीटीआई)