गुजरात के अहमदाबाद के एक होटल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक होटल में अमेरिका की एक टूरिस्ट महिला नोरेन फ्लावर अपने साथ 7 कुत्ते, 6 बिल्ली और 1 बकरी लेकर पहुंच गई। इतने जानवरों के साथ होने पर होटल वालों ने महिला को होटल में ठहरने की इजाजत देने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने मौके पर पुलिस बुला कर होटल की शिकायत कर दी। हालांकि बताया जा रहा है कि महिला जब होटल पहुंची थी उस समय काफी रात हो चुकी थी ऐसे में रुकने के लिए एक कमरा दे दिया गया था।
पार्किंग में रखवाए जानवरः पुलिस ने बताया कि आधे जानवरों को रूम में और बाकी को होटल की पार्किंग में जगह दी गई। बताया जा रहा है कि रात को रूकने के बाद जब सुबह होटल मालिकों ने नोरेन फ्लावर को रूम खाली करने को कहा तो महिला ने मना कर दिया। महिला ने कहा कि उन्होंने होटल रूम की पहले से बुकिंग करवा रखी थी ऐसे में होटल वाले उन्हें इस तरह बाहर जाने के लिए नहीं कह सकते। इस पूरे मामले पर पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
पुलिस का बयान: मामले में पुलिस ने बताया ने 58 साल की इस अमेरिकी महिला का नाम नोरेन फ्लावर है। नोरेन ने होटल में 9 से 11 अप्रैल तक की प्री बुंकिग कराई थी। बुकिंग के दौरान होटल मालिकों ने महिला को अपने साथ केवल दो जानवरों को रखने की अनुमति दी थी हालांकि महिला अपने साथ 14 जानवरों को लेकर पहुंची थी।
होटल से चले गए बाकी मेहमानः होटल मैनेजर ने बताया कि इतने जानवरों के शोर-शराबे से होटल में मौजूद कई मेहमान अपनी बुकिंग कैंसल करवाकर चले गए जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। यहीं नहीं जिन लोगों ने होटल में प्री-बुकिंग करवाई हुई थी उन्होंने भी बुकिंग कैंसल कर दी।