उरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन अभी भी सुरक्षा बलों का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। सेना प्रमुख दलबीर सिंह श्रीनगर पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री भी श्रीनगर पहुंचनेवाले हैं। हमले के बाद सुरक्षा पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई नई दिल्ली में हाई लेवेल मीटिंग की है। इसबीच, प्रधानमंत्री समेत तमाम दलों को नेताओं ने इस हमले पर दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार की सुबह हुए उरी के आतंकी हमले को राष्ट्रीय अन्तश्चेतना का ‘दुखद अपमान’ करार दिया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा । उन्होंने हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर भी पीड़ा व्यक्त की है। कांग्रेस पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उरी में आतंकियों के कायराना हमले से आहत हैं और वह भारतीय जवानों की शहादत पर गहरी पीड़ा व्यक्त करती हैं।’’
सोनिया गांधी ने इस कायराना आतंकी हमले को देश की अन्तश्चेतना का दुखद अपमान करार देते हुये इसमें शामिल अपराधियों से सख्ती से निपटने और उन पर कार्रवाई करने की उम्मीद व्यक्त की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘उरी में सेना शिविर पर आतंकी हमले की घोर निंदा करता हूं और इस हमले में शहीद बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी अखंड राष्ट्र की पैरोकार है। ऐसे हालात में वो उस ताकत के साथ खड़े हैं जो भारत को एक रखने में एकजुट है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी भी उरी हमले पर चिंता जताई है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उम्मीद जताई कि सरकार ऐसे हालात में घुसपैठियों और आतंकियों से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। उत्तरी कश्मीर में उरी के बटालियन मुख्यालय में आज तड़के हुये इस आतंकी हमले में 17 जवानों की मौत हो गयी है और 19 जवान घायल हो गये हैं। सेना ने इस सबसे घातक हमले में शामिल चार आतंकियों को भी मार गिराया है।