टीना को इस बात की जानकारी व्हॉट्स-ऐप पर आए एक मैसेज से मिली थी। इसके बाद फेसबुक ने भी उन्हें मेल के जरिए जानकारी दी कि उनके नाम से चल रहे कई नकली अकाउंट्स को उन्होंने बंद कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अपनी असली फेसबुक अकाउंट से लोगों को बताया कि वह सब ‘बकवास’ बातें उनकी तरफ से नहीं लिखी गईं।
इन प्रोफाइल में ऐसी-ऐसी बातें लिखी जा रही थी-
‘प्रिय रुकावटों, मैं तुम्हें खत्म कर दूंगी..’
‘भगवान सब लोगों को खुशी से जीने के लिए धीरज और प्रोत्साहन दे।’
वहीं एक नकली आईडी ने तो उनके नाम से पीएम मोदी की भी तारीफ कर दी। उसमें लिखा गया, ‘मैं जानती हूं कि मुझे यह सब करने के लिए किसने प्रेरणा दी, वह कोई और नहीं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। SC कैटेगरी की होने की वजह से क्या मैं सिर्फ अंबेडकर जी को ही अपना प्रेरणास्त्रोत मानती रहूं? मैं बाबा साहेब की इज्जत करती हूं। पिछड़ी जाति के लिए उन्होंने जो किया वह प्रशंसनीय है। उन्होंने हमेशा दलितों के उत्थान की बात की, आरक्षण को उन्होंने कभी बढ़ावा नहीं दिया था। संविधान में बेहद कम वक्त के लिए आरक्षण दिया गया था पर आज के नेताओं ने उसे राजनीति करने का हथियार बना लिया है।’
Read Also: UPSC Exam की टॉपर टीना डाबी को मिले महज 52.49 प्रतिशत अंक
Read Also: UPSC Result 2015: 22 साल की टीना ने किया टॉप, कश्मीर के अतहर आमिर रहे दूसरे नंबर पर
अपने नाम के गलत इस्तेमाल के बाद टीना डाबी ने कहा, ‘मैं 22 साल की एक साधारण सी लड़की हूं। जिसे बिना वजह की चीजों में घसीटा जा रहा है। मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि लोग मुझे इतनी मेहनत करने के बाद मिली सफलता को इंज्वॉय नहीं करने दे रहे।’