UPSC Exam Result 2018 की घोषणा हो चुकी है। इस बार टॉपर्स लिस्ट में राजस्थान ने बाजी मारी है। देश के आला अधिकारियों को चुनने वाली प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2018 के शुक्रवार (06 अप्रैल) को घोषित परिणाम में टॉप 10 में से शीर्ष चार स्थानों पर राजस्थान के छात्र हैं। जयपुर के कनिष्क कटारिया इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं और बीते चार साल में यह दूसरा मौका है जब किसी दलित ने यह परीक्षा टॉप की है। इससे पहले 2015 में टीना डाबी पहले नंबर पर रही थीं।

राजस्थान से कुल 20 उम्मीदवार सफलः संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार रात परिणाम जारी किए। इसके अलावा जयपुर के ही अक्षत जैन दूसरे, अजमेर के श्रेयांस कूमट चौथे और नीमकाथाना (सीकर) के शुभम गुप्ता छठे स्थान पर हैं। उल्लेखनीय है कि 2013 में जयपुर के गौरव अग्रवाल इस परीक्षा में अव्वल रहे थे। परीक्षा में प्रदेश से लगभग 20 प्रत्याशी सफल रहे हैं।

National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

टॉप-2 के पिता भी सिविल सर्विस मेंः पहले स्थान पर रहे कनिष्क आईआईटी मुंबई से बीटेक के बाद कोरिया में एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करने चले गए थे। लेकिन सिविल सेवा में जाने की ललक में उन्होंने पूरे लगन से तैयारी की। उनके पिता सांवरमल भी आईएएस अधिकारी हैं। दूसरे स्थान पर रहे अक्षत जैन आईआईटी गुवाहाटी से पढ़े हैं। उनके पिता डीसी जैन आईपीएस हैं और अक्षत का परीक्षा में यह दूसरा प्रयास था। ऑडिट और अकाउंट सेवा में कार्यरत शुभम गुप्ता ने चौथे प्रयास में छठी रैंक हासिल की है। इसी तरह परीक्षा में अलग अलग रैंक पाने वालों में जयपुर की खुशबू लाठर, अक्षय काबरा और हनुल चौधरी का भी नाम है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)