UP Rains & Weather Update: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले लगभग दो दिन से हो रही आफत की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में 47 लोगों की मौत हो गई जबकि वर्षा का क्रम अभी एक और दिन जारी रहने का अनुमान है। यहां भदोही जिले में कई घंटो से हो रही लगातार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। सड़क से लेकर गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गई है। कई कालीन कंपनियों सहित दुकान व मकानों में पानी घुस गया है।

लगातार 15 घंटों से हो रही बारिशः भारी बारिश की वजह से चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया गांव की दलित बस्ती में एक कच्चा मकान गिरने से जहां पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवती को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनपद में कल से लगातार लगभग 15 घंटे से हो रही बारिश की वजह से काफी नुकसान होने की बात बताई गई है। बारिश के चलते जहां विद्युत आपूर्ति ठप है वहीं कई पेड़ धाराशाई हो गए हैं।

मलबे में दबने से हुई मौतःदरअसल जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया गांव के दलित बस्ती में मनबोध गौतम नामक व्यक्ति का कच्चा मकान रात में धाराशाई हो गया। जिसमें मनबोध (45 वर्ष) उसकी पत्नी सीता देवी (42 वर्ष) तथा इनकी बेटी पुनीता (20 वर्ष) कच्चे मकान में सोए हुए थे। भारी बारिश के चलते पड़ोसी स्व. देवनाथ की पत्नी भागवानी देवी के कच्चे मकान की दीवार मनबोध के मकान पर गिर गई। जिसमें मनबोध व सीता देवी की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई।

मकान गिरने से मची अफरा-तफरीः वहीं 20 वर्षीय बेटी पुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव में मकान गिरने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल पुनीता को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। मृतक मनबोध राजगीर का काम करता था। तथा उसके दो पुत्र व एक पुत्री है।

स्कूल बंद करने के दिए गए निर्देशः गुरूवार (26 सितंबर) की शाम से लगातार हो रही बारिश ने कालीन नगरी में भारी तबाही मचाई है। कई कालीन कंपनियों सहित मकान व दुकान में पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं चंदौली के अलीनगर में बारिश की वजह से भोर में अचानक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें धनेसरा देवी (70 वर्ष), उनके दो पुत्र मुरारी पाल (50) और राधे पाल (45) दब गए। घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

साइकिल सवार की डूबकर मौतः कानपुर के जूही में खलवा पुल की ढाल पर भीषण जलभराव के चलते एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के चलते जूही में खलवा पुल में पानी भर गया है। इस जल भराव में एक साइकिल सवार की डूबकर मौत हो गई। अगले दिन सुबह शव को बरामद किया गया। इस जल भराव में एक वैन और एक लोडर भी डूब गए।