उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल 2019 का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी हो सकता है। बता दें कि इन रिक्त पदों के लिए 27-28 जनवरी को एग्जाम होगा। गौरतलब बै कि यूपीपीबीपीबी (उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ) इसके एडमिट कार्ड जारी करेगा। पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए एडमिट कार्ज को uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा पाएगा। इस एग्जाम के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में 49568 पदों को भरा जाएगा।

27-28 को एग्जाम: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के ऑफिशियल नोटिकिकेशन के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए परीक्षा 27-28 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड की डेट नहीं फिक्स: बता दें कि फिलहाल एडमिट कार्ड की तारीख कंफर्म नही की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की साइट पर कभी भी एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाया जा सकता है।

दो चरणों में होगा एग्जाम: पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए दो चरणों में सिलेक्शन होगा। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा रहेगी तो वहीं इस पास करन के बाद दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा।

ऑफलाइन होगी लिखित परीक्षा: बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन होगी। एग्जाम में कुल 150 सवाल होंगे। जिसमें हर सही जवाब के लिए 2 अंक मिलेंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मेंटल एप्टिट्यूट, आईक्यू, रिजनिंग, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।