योगा दिवस के अवसर पर यूपी के फिरोजाबाद जिले में सीओ हीरालाल कन्नौजिया ने एक SUV कार अपने शरीर के ऊपर से पार कराई। सीओ का यह करतब देख हर कोई हैरान रह गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सीओ हीरालाल कन्नौजिया कहा कि स्टंट कोई जादू नहीं है। योग और प्राणायाम से आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने बताया, ‘वह 11 साल की उम्र से योग कर रहे हैं। वह ऐसे स्टंट करने में छह साल में एक्सपर्ट हो गए। स्टंट कोई जादू नहीं है। इसे नियमित अभ्यास से सीखा जा सकता है।’
जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्योदय से पहले ही पुलिस लाइन मैदान में योग साधकों की भीड़ जुटने लगी। यहां मुख्य अतिथि दुग्ध आयुक्त आईएएस शशि भूषण लाल की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें दो हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
योग अभ्यास कार्यक्रम के दौरान सीओ सदर हीरालाल कनौजिया ने भी कमाल के करतब दिखाए। उन्होंने चलती पुलिस जीप को अपने पैरों से रोका, साथ ही पुलिस के चार पहिया वाहनों को अपने शरीर से निकाला और उन्हें खरोंच तक नहीं आई। यह देख सभी हैरान रह गए।
बता दें, सीओ इससे पहले 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर भी इस तरह का कारनामा कर चुके हैं। सीओ सदर का कहना है कि यह अद्भुत प्रदर्शन योग करने से ही संभव है। क्योंकि योग हमारे शरीर को रोगों से मुक्त करने के साथ-साथ फिट भी रखता है।
इस अवसर पर सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रसिद्ध गौर, जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा उनके परिवार के सदस्य एवं सामाजिक संगठन, छात्र आदि उपस्थित थे। पुलिस लाइन मैदान के अलावा जिले की सभी तहसीलों व ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग किया। इस दौरान राज्य के कई मंत्री और सीनियर अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। योग का मुख्य कार्यक्रम राजभवन में किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है। इसके लिए हम सभी पीएम मोदी के आभारी हैं।