UP Police Constable Result 2019 : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 14 जनवरी 2018 में 41520 पदों पर हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक ने टॉप किया तो महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी ने बाजी मारी। बता दें कि इस परीक्षा में 22 लाख 76 हजार 184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके लिए 18-19 जून और 25-26 अक्टूबर को परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसके बाद डॉक्युमेंट्स वैरिफिकेशन किया गया। इस परीक्षा का रिजल्ट www.uppbpb.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

पश्चिमी यूपी का जलवा : कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों में पश्चिमी यूपी का जलवा रहा है। अगर बात महिला और पुरुष वर्ग के टॉप-3 अभ्यर्थियों की करें तो 6 में से 4 टॉपर पश्चिमी यूपी के ही हैं। पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक पहले, सहारनपुर के राहुल दूसरे और जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी पहले, इटावा की प्रीति दूसरे और बागपत की ही पलक सोलंकी तीसरे नंबर पर हैं।

बुलंदशहर पहले नंबर पर : सफल अभ्यर्थियों के मामले में बुलंदशहर पहले नंबर पर रहा है। यहां के 1945 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। वहीं, मेरठ के 1776 और बागपत के 1583 अभ्यर्थियों को नौकरी हासिल हुई। चौथे नंबर पर अलीगढ़, पांचवें पर आगरा और छठे पर बिजनौर जिला रहा।

दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी हुए सफल : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 41 हजार 250 पदों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 40496, मध्य प्रदेश के 104, उत्तराखंड के 85, हरियाणा के 146, दिल्ली के 31, झारखंड के 4 और महाराष्ट्र के एक अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है।

पहले होगी ट्रेनिंग, फिर मिलेगी पोस्टिंग : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, 41,250 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पहले सभी सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें अलग-अलग जगह पोस्टिंग दी जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस विभाग काफी समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा था। नई भर्ती से यह दिक्कत कुछ हद तक कम होगी।