उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने और उसकी वर्दी फाड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी एक झगड़े की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा था, लेकिन वहां एक पक्ष ने पुलिसकर्मी पर ही हमला बोल दिया। लोगों ने ना सिर्फ पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की कोशिश की, साथ ही उसका सर्विस रिवॉल्वर भी छीन लिया था। हालांकि किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी सर्विस रिवॉल्वर बचाने में कामयाब रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खबर के अनुसार, पीड़ित पुलिसकर्मी अलीगढ़ के लोधी नगर इलाके में एक केस की जांच के सिलसिले में पहुंचे थे। दरअसल एक महिला ने दो युवकों पर मारपीट, छेड़खानी और गाली-गलौच करने का केस दर्ज कराया था। इस पर सिपाही मोहन सिंह दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ केस की जांच के लिए पहुंचा था। तभी कुछ आरोपियों ने मोहन सिंह के साथ हाथापाई की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिसकर्मी और आरोपियों के बीच हाथापाई चल ही रही थी तभी एक आरोपी ने सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और वहां से भाग गया।

इस पर पुलिसकर्मी ने किसी तरह से आरोपी का पीछा कर आरोपी युवक को पकड़ा और अपनी सर्विस रिवॉल्वर वापस ली। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना शुक्रवार रात की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच में जुटी है।