उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस वीडियो में कुछ लोगों का समूह एक महिला की पिटाई कर रहे हैं और उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कह रहे हैं। पुलिस अधिकारी द्वारा फॉरवर्ड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। खबर के अनुसार, महिला को लोगों द्वारा पीटने और जय श्री राम के नारे लगवाने वाली घटना मध्य प्रदेश के सिओनी जिले की बतायी जा रही है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला को कुछ लोगों ने घेरा हुआ है।
इनमें कुछ लोगों ने भगवा कपड़ा अपने गले में डाला हुआ है। इन लोगों में से एक युवक महिला को चप्पल से पीट रहा है और जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहा है। आरोपी युवक खुद भी जय श्री राम का नारा लगा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। अब फतेहपुर जिले में तैनात एडिशनल एसपी श्रीपाल यादव के सेलफोन से भी यह वीडियो फॉरवर्ड होने पर अलग विवाद खड़ा हो गया है। यही वजह है कि खुद डीजीपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने द संडे एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया है कि ‘इस मामले की जांच करायी जाएगी।’ वहीं फतेहपुर के एसपी ने भी अब इस घटना की रिपोर्ट मांगी है और साथ ही वीडियो फॉरवर्ड करने वाले एएसपी से इसे लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा है।
वहीं जब इस बारे में वीडियो शेयर करने वाले पुलिस अधिकारी श्रीपाल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने उनके सेलफोन पर यह वीडियो भेजा था, लेकिन गलती से यह वीडियो उनसे किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड हो गया। एएसपी ने इसके अलावा अन्य जानकारी देने से इंकार कर दिया। एएसपी ने अभी तक इस मामले में अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो बीते माह की है। बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश की एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें कुछ कथित गौरक्षकों का एक दल दो युवकों को पीटता दिखाई दे रहा था। आरोप है कि दोनों पीड़ित युवक बीफ लेकर जा रहे थे। जिसके चलते कथित गौरक्षकों ने उन पर हमला किया और उनकी पिटाई की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।