UP Police Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर बीते दिनों सरहद के साथ ही सोशल मीडिया पर भी माहौल काफी गर्म रहा। तमाम लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जवानों की हौसला अफजाई की तो बहुत सारे लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने का काम किया।
अफवाह फैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने अफवाह और गलत सूचना फैलाने वाले ऐसे 37 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है और इन्हें ब्लॉक करने की तैयारी है।
क्या पटरी से उतर रही कांग्रेस की गाड़ी? ऑपरेशन सिंदूर के बाद आक्रामक बीजेपी से कैसे करेगी मुकाबला
कई जिलों में FIR दर्ज
पुलिस ने बताया है कि लोगों को फर्जी खबरों और अफवाहों से भ्रमित करने के आरोपों को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में FIR भी दर्ज की गई है और अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर, कानपुर, संभल, बलरामपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और कुछ अन्य जिलों में FIR दर्ज की गई है।
लोगों तक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फर्जी खबरें ना पहुंचें इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो दिन-रात सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर नजर रख रही है।
1971 की जंग में चटाई थी धूल, पाक ने कई बार किया हमला… वीरता और निडरता की मिसाल है आदमपुर एयरबेस
DGP ने की लोगों से अपील
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर मिलने वाली अन वेरीफाइड इनफॉरमेशन को ना तो पोस्ट करें और ना ही शेयर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा वक्त में माहौल बेहद संवेदनशील है। उन्होंने लोगों से कहा है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर करने से बेवजह अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो सकता है और इससे भारतीय सेना की छवि भी खराब होती है।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे किसी भी कॉन्टेंट को वेरीफाई करने के लिए अभियान शुरू किया है और लोग इसे X पर उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक हैंडल @UPPViralCheck के जरिए इसकी पहचान कर सकते हैं।
पाकिस्तान का ये पुराना रवैया है, हार जाओ लेकिन जीत का ढोल बजाओ – MEA