प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे जहां कि उनको सम्मानित किया जाना था। आज जब वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर आए। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रह्लाद मोदी नाराज हो गए और वहीं मौके पर ही अनशन करने के लिए बैठ गए। प्रह्लाद मोदी के धरने पर बैठने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया। बाद में अपना धरना समाप्त कर प्रह्लाद मोदी कार्यक्रम के लिए सुल्तानपुर रवाना हो गए।
हालांकि मामले में एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि किसी भी कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया था न ही हिरासत में लिया गया था। इससे पहले पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाली सोसाइटी के एक पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही प्रह्लाद मोदी नाराज हो गए थे।
मोदी को जानकारी मिली कि कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा दिया गया है। प्रह्लाद मोदी ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो वे धरने पर बैठे रहेंगे। प्रह्लाद मोदी ने कहा कि अगर पुलिस के पास कोई आदेश है तो उन्हें दिखाया जाए। इस तरह किसी को हिरासत में लेने से किसी को फायदा नहीं होगा। मोदी ने कहा कि जब तक उनके कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा वे धरने पर बैठे रहेंगे।
बता दें कि कार्यक्रम के आयोजक पर इसलिए कार्रवाई की गई थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान की घोषणा कर गलत तरीके से पीएम मोदी, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश सीएम और सुल्तानपुर सांसद की तस्वीर इस्तेमाल की थी। ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई सरकारी कार्यक्रम है। मामले में ऐसा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एफआईआर भी दर्ज की है।