उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में AMU में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बुधवार की रात टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हत्‍यारे गोली मारने के बाद फरार हो गए। घायल टीचर को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस हत्‍यारों की तलाश कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एएमयू के कैनेडी हॉल के बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर रोज की तरह खाना खाने के बाद टहलने निकले थे तभी हमलवारों ने उन्हें गोली मारी। स्कूटी सवार नकाबपोश दो शूटरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वे लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में दो साथियों संग टहल रहे थे।

AMU Professor: शिक्षक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन टीचर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया, “एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है। परिवार से बात की जा रही है। घटनास्थल पर सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।” सीओ सर्वम सिंह के अनुसार घटना रात करीब 9 बजे हुई।

गोली चलने से कैंटीन में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। घटना को लेकर AMU के छात्रों में आक्रोश है। घटना के बाद तमाम शिक्षक, छात्र व अन्य लोग एकत्रित हो गए। भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की फोर्स को घटनास्थल पर बुलाया गया।

पढ़ें- जूनियर ने 12वीं की लड़की पर चाकू से किया हमला

मूल रूप से डिबाई क्षेत्र के रहने वाले रॉव दानिश अली के पिता एएमयू में कर्मचारी रहे हैं। एएमयू में ही पढ़ाई के बाद खुद रॉव दानिश अली को भी एबीके बॉयज स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक की नौकरी मिल गयी थी। उनके ससुर फिजा उल्लाह चौधरी मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक रहे थे।