UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया के एक जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसको लेकर बताया गया कि एक अविवाहित युवती उसे जन्म देने के बाद अस्पताल परिसर में ही छोड़कर चली गई। इस दौरान बच्चे को कुत्ते या किसी अन्य जानवर ने काटा। लगातार जानवरों से हो रहे हमलों के चलते नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस डॉ. एस यादव ने बताया कि घटना रविवार रात की है। एक अविवाहित युवती पेट दर्द की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आई थी। उसने टॉयलेट में एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन जाने से पहले वह उस बच्चे को अस्पताल परिसर में एक सुनसान जगह पर छोड़कर चली गई थी।

आज की बड़ी खबरें

बच्चे के हाथ पैरे पर थे काटने के निशान

सीएमएस डॉ. यादव ने बताया कि जब तक सुरक्षाकर्मियों ने नवजात शिशु को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के हाथ और पैरों पर जानवरों के हमले जैसे निशान थे।

हरियाणा के ADGP वाई एस पूरन ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

अधिकारियों के अनुसार, नवजात शिशु के हाथ और पैरों पर किसी जानवर के हमले के निशान मिले हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी, क्षितिज त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है। 

युवती ने स्वीकारी सारी बात

दैनिक जागरण अखबार की रिपोर्ट बताती है कि जब कुत्ते बच्चो को नोच रहे थे, तो उनको भगाकर सुरक्षाकर्मियों ने सारी जानकारी डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को दी। नवजात से लिपटी चुनरी से पहचान होने पर युवती से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो युवती ने उसकी मां होने की बात स्वीकारी। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है।

सीजेआई पर फेंका जूता, कभी महिला जज के खिलाफ अश्लील टिप्पणी; पहले भी जजों को करना पड़ा है असहज स्थिति का सामना