Azam Khan: उत्तर प्रदेश के रामपुर में नवाब खानदान और आजम खान के परिवार के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर तीखे हमले हो रहे हैं। पिछले दिनों नवाब हामिद अली खान की प्रतिमा का कुछ हिस्सा टूटा हुआ मिला था। जिसे लेकर नवाब हामिद अली खान के परिवार ने आजम खान के परिवार पर आरोप लगाया है।
आजम परिवार पर लगाया आरोप: नवाब खानदान ने सीधे-सीधे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम लिया, जिसके बाद अब्दुल्ला आजम ने भी पलटवार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “साहब पत्थर के नाक-कान तो दोबारा लग जाएंगे, लेकिन रामपुर वालों ने 3000 वोट देकर जो नाक कान काटे है वो कैसे लगवाओगे?”
नवाब हामिद अली खान की प्रतिमा पर जंग: दरअसल, रामपुर में सीआरपीएफ़ क्रॉसिंग के सामने पार्क में लगी नवाब हामिद अली खान की प्रतिमा दो परिवारों के बीच जंग का मुद्दा बन गयी है। यहां लगी नवाब की प्रतिमा कुछ दिनों पहले क्षतिग्रस्त हो गयी थी। पत्थर की बनी इस प्रतिमा के नाक, कान और मुकुट का हिस्सा टूट गया था। जिसकी शिकायत लेकर नवाब काजिम अली खान सिविल लाइंस थाना पहुंच गए।
आजम परिवार के इशारे पर प्रतिमा तोड़ी: नवाब काजिम अली ने आरोप लगाया कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम के इशारे पर यह प्रतिमा तोड़ी गयी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दो-तीन दिन पहले आजम खान, अब्दुल्ला आजम और सपा के गुंडों ने यह काम किया है। सालों से आजम की राजनीति ही नवाबों के खिलाफ रही है।” हालांकि, नवाब काजिम अली ने नाम तो आजम परिवार का लिया, लेकिन शिकायतपत्र में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान और नवाब खानदान के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। जून 2022 में रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने नवाब खानदान के नावेद मियां पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जिन्हें हिजड़ों का भी वोट नहीं मिला वह लोगों को मशवरा दे रहे हैं।