लखनऊ के ठाकुरगंज में खेल-खेल में बड़ा हादसा हो गया। यहां 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची अपने पिता की पिस्टल को कनपटी पर रखकर फोटो खिंचवा रही थी। अचानक गोली चल गई और बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ हादसा : पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज में रहने वाले नरेंद्र सिंह ठेकेदार हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस उनके घर शस्त्र वेरिफिकेशन करने आई थी। उस वक्त नरेंद्र घर में नहीं थे। ऐसे में नरेंद्र के बड़े भाई योगेंद्र ने वेरिफिकेशन कराया और पिस्टल छोटे भाई की पत्नी नीलम को दे दी।

बच्ची ने उठा ली पिस्टल : नीलम ने पिस्टल को बेड के पास ही रख दिया। उस वक्त उनकी 12 वर्षीय बेटी आयुषी वहां पहुंची और पिस्टल कनपटी पर रखकर फोटो खिंचवाने लगी। अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया और आयुषी को गोली लग गई।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे तो वह खून में लथपथ मिली। उसे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

बहन के साथ खेल रही थी आयुषी : आयुषी के ताऊ योगेंद्र ने बताया कि वह कुछ देर पहले ही कोचिंग से लौटी थी। उस वक्त ठाकुरगंज के दरोगा शस्त्र वेरिफिकेशन के लिए घर आए हुए थे। कमरे में आयुषी अपनी बहन वैष्णवी के साथ पिस्टल से खेलने लगी और यह हादसा हो गया।

पुलिस ने जब्त की पिस्टल : पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर ली गई। वहीं, शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।