उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा भरी सभा में अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंत्री अधिकारी को शिकायत मिलने पर उल्टा टांगने की धमकी दे रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैकी उत्तर प्रदेश को-ओपरेटिव फेडरेशन की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान मंत्री जी ने को-ओपरेटिव फेडरेशन के जिला मैनेजर एके वाजपेयी को कालाबाजारी के मुद्दे पर डांटते हुए कहा कि ‘यदि उन्हें किसी किसान या व्यापारी से काला बाजारी की शिकायत मिली तो मैं तुम्हें उल्टा टांग दूंगा और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दूंगा।’ इस पूरी घटना के दौरान अधिकारी चुपचाप गर्दन नीचे झुकाए मंत्री जी की डांट सुनते रहे।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब किसी जन-प्रतिनिधि द्वारा इस तरह सरकारी अधिकारियों को डांट लगायी गई है। इससे पहले बीते साल दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी स्थानीय सांसद प्रियंका सिंह रावत अधिकारियों को डांटते हुए कैमरे में कैद हुईं थी। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को बाराबंकी में रहना मुश्किल करने की खुलेआम धमकी दी थी। सांसद की यह वीडियो काफी वायरल भी हुई थी।
#WATCH: UP Minister Jai Kumar Singh Jaiki scolds UP Cooperative Federation Dist Manager AK Vajpayee in meeting on Dist Planning in Jalaun over issue of black marketing, says ‘If I find any complaint by even one farmer or trader, I will hang you upside down & file FIR against you’ pic.twitter.com/tDp7TftgLq
— ANI UP (@ANINewsUP) 9 June 2018
इसी तरह के एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राधे श्याम सिंह ने एक पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। मंत्री जी ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा था कि यदि चुनावों के दौरान पत्रकार ने उनका समर्थन नहीं किया तो वह उसे जिंदा जला देंगे। बाद में पत्रकार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करायी थी। हालांकि मंत्री राधे श्याम सिंह पर कोई कारवाई हुई, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।