उत्तरप्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां पर पति और पत्नी के बीच झगड़े के दौरान जब पत्नी ने पलटकर पति को जवाब दिया तो गुस्साए पति ने पत्नी की जीभ काट डाली। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद भी ससुराल वालों ने उसे 10 दिनों तक बंधक बना कर रखा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के साथ ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही ना होने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति का पिता दरोगा है। जिसकारण कार्यवाही नहीं की जा रही है।
कानपुर में बर्रा निवासी वंदना की शादी बर्रा करही के रहने वाले आकाश राज से हुई थी। आकाश के पिता इंद्र कुमार हरदोई में दरोगा के पद पर तैनात है। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि दहेज़ के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। पीड़ित वंदना की बेटी पैदा होने के बाद उसे और भी प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि 6 नवंबर को पत्नी से मारपीट के बाद पति ने वंदना की जीभ काट दी। जीभ कटने के बाद स्थानीय डॉक्टरों से इलाज करवाया गया।
वंदना ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद भी 15 नवंबर तक घर में बंधक बना कर रखा गया था। थाने में मारपीट, दहेज़ उत्पीड़न तथा गाली गलौज की धाराओं में वंदना के परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया। पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोप लगाया कि वंदना के ससुर इंद्रकुमार पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात है। जिसकारण स्थानीय पुलिस मामले में कार्यवाही से कतरा रही है। पीड़िता के एसएसपी से गुहार लगाने के बाद एसएसपी ने बर्रा थाने के एसओ को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए है।