उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की सहायता से मीडियाकर्मियों के लिए चलाई जा रही पेंशन योजना का विस्तार करने का फैसला किया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सरकार की मदद से जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही पत्रकार पेंशन योजना का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं।
इस योजना के प्रथम चरण के तहत राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त श्रमजीवी पत्रकार की श्रेणी में आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों और राज्य मुख्यालय के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत अन्य गैर-मान्यता प्राप्त श्रमजीवी पत्रकारों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पत्रकारों द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘जीवन धारा’ पालिसी की शर्तें पूरी किए जाने पर ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
