उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस हर विधानसभा के लिए अलग घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए पार्टी ने सभी 403 सीटों की प्रोफाइल बनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत स्‍थानीय मुद्दों, राजनीतिक इतिहास और जातिगत समीकरणों के आधार बनाया जाएगा। एक वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता के अनुसार, ”हम इन घोषणा पत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। टिकट की उम्‍मीद लगाए बैठे प्रत्‍याशियों के लिए भी चुनावी रणनीति और अन्‍य सवालों का डॉक्‍युमेंट बनाया गया है।”

कांग्रेस पहली बार विधानसभा सीटवार घोषणा पत्र बना रही है। एक टिकट तय हो जाने के बाद उम्‍मीदवार को इसमें बदलाव करने की छूट होगी। इसके अलावा पार्टी ने ग्रमीण स्‍तर तक कैडर तैयार करने की प्रक्रिया भी जारी है। कांग्रेस पहले से ही प्रत्‍येक बूथ तक जाने के लिए एक लाख कार्यकर्ताओं की पहचान कर चुकी है। पार्टी फोटो पहचान पत्र और फोन नंबर के साथ इस तरह की सूची बना रही है। ब्‍लॉक अध्‍यक्ष को प्रत्‍येक गांव में कम से कम 10 समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहचान का जिम्‍मा दिया गया है।

भाजपा के दलितों तक पहुंच के प्रयास के जवाब में कांग्रेस ने प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में पांच दलित नेताओं की पहचान की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद ये नेता दलितों के ऐसे घरों की तलाश करेंगे जो चुने हुए प्रत्याशी को वोट दिला सकें।