उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी का पिछले करीब 24 सालों से चला आ रहा सूखा आज खत्म होगा। लखनऊ में बने नए इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम(भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को प्रतियोगिता का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में खेला गया था। तब यह मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था। इस स्टेडियम को 2 वर्ष 8 महीनों में तैयार किया गया।

देश के दूसरे बेहतरीन स्टेडियम की भांति तैयार लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम(भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। कड़े परीक्षण के दौर से गुजरने के बाद इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। इसके पूर्व इस स्टेडियम में दिलीप और रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जा चुके है। इस स्टेडियम नौ पिच है तथा ड्रेसिंग रूम शानदार होने के साथ -साथ दूधिया रोशनी का भी बेहतरीन इंतजाम है। बीसीसीआई इकाना स्टेडियम की सभी सुविधाओं से बेहद संतुष्ट नजर आया। इस स्टेडियम को अंडर-19 के इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी भी मिली चुकी है।

इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा का कहना है कि हमने पूरी तैयारियां कर ली थी, हमे मेजबानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हम बीसीसीआई व यूपीसीए के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करना गौरव का विषय है। हम इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट कुछ ही घण्टों में बिक गए जबकि ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए दो दिन तक लम्बी कतारें लगी रही। मैच शुरू होने के तीन दिन पहले ही एक भी टिकट नही बचा है, ऐसी स्तिथि तब है जब मैच का सबसे कम टिकट 1000 रुपये का था और बॉक्स का टिकट करीब 23 हजार का था।

लखनऊ के इकाना इंटर नेशनल स्टेडियम में होने वाले इस टी20 मैच को देखने के लिए उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने का कार्यक्रम है। विशिष्ट अतिथियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।

लखनऊ के आस-पास के जिलों उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर आदि से भी बड़ी तादाद में दर्शक मैच का लुत्फ उठाने आ रहे है जिनको देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मैच में 50 हजार से ज्यादा दर्शक जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों के पूरे होने की बात कही है। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के हर इलाके से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सिटी बस व रोडवेज बस को सेवा में लगाया गया है, इन बसों की संख्या 50 से भी ज्यादा है। स्टेडियम के अंदर और बाहर चिकित्सकों की तैनाती होगी, पैरामेडिकल स्टॉफ, एम्बुलेंस मैच होने तक मुस्तैद रहेंगी। सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।