देश में जारी राष्ट्रभक्ति पर बहस के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। वीडियो बलिया के एक स्कूल का है। ‘भारत माता की जय’ बोलने पर पाबंदी और भारत माता की जय बोलने वाले छात्र को सजा देने के खुलासे के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मानस मंदिर नामक सामाजिक संस्था के प्रबंधक शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि, उन्होंने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को जी.एम.ए.एम इंटर कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की गई।
एएनआई के अनुसार, वीडियो में बातचीत के दौरान अर्थशास्त्र के टीचर संजय पांडेय कह रहे हैं कि, उनके स्कूल में वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अगर कोई छात्र गलती से भी देशभक्ति दिखाता है तो उसे सजा दी जाती है।
जायसवाल ने बताया कि, विद्यालय में देशद्रोह का कृत्य करते हुए छात्रों को वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने से वंचित किया जा रहा है।
मामले पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शनिवार को बताया कि, “मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडेय करेंगे और रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।